उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यूपी दिवस' की तैयारी समय से की जाए पूरीः सीएम - uttar pradesh diwas

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी दिवस की सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

lucknow
यूपी दिवस की तैयारियां

By

Published : Jan 18, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश दिवस' के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं. साथ ही 'यूपी दिवस' के दौरान ओडीओपी महिला समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

विभागों के कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां लोक भवन में विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई समस्या न आए. इसको ध्यान में रखते हुए क्रय केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काटों की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को समय पर भुगतान हो जाए.

आवंटित धनराशि का विभाग करें उपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि बजट की आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए. उन्होंने बजट राशि के उपयोग के सम्बन्ध में सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी विभागों से विचार-विमर्श कर आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए.

निर्माण कार्य मे तेजी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों का निर्माण तय समय-सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी निमार्णाधीन मेडिकल काॅलेज पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर बनाए जाएं. जिससे आमजन को समय से उसका लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने वरासत अभियान को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details