लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और जिला अधिकारियों को होली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान सीएम योगी पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और समाज के विभिन्न हिस्सों प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क स्थापित कर सद्भाव पूर्ण माहौल बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं. होलिका दहन स्थलों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए होमगार्ड्स, चौकीदार, सिविल डिफेंस, पीआरडी, एसपीओ एवं क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों का सहयोग भी लिया जाए.
'शरारती तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई'
मुख्यमंत्री ने कहा कि शरारती तत्वों के विरुद्ध बगैर भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई ऐसे शरारती तत्व निर्धारित समय से पूर्व होलिका दहन न कर पाएं. उन्होंने अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची पर कार्रवाई की जाए. शांति समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं. उन्होंने शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.