लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति पूरी सतर्कता बरती जाए और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पूरी सक्रियता से की जाए. इसके अलावा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल करें. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. सीएम ने कहा कि जिन जिलों की आबादी 25 लाख से अधिक है, वहां प्रतिदिन पांच हजार वैक्सीनेशन किए जाएं. इसी प्रकार जिन जिलों की आबादी 25 लाख से कम है, वहां प्रतिदिन तीन हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए.
'25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में प्रतिदिन पांच हजार वैक्सीनेशन किए जाएं'
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने फोकस टेस्टिंग पर जोर देने की भी बात कही है.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किया बाबा पीतेश्वर नाथ का अभिषेक
इन जिलों में हो अतिरिक्त सतर्कता
सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त सकर्तता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोविड-19 की फोकस टेस्टिंग करने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं.
फोकस टेस्टिंग पर जोर
राज्य में जल्द ही 13 से 15 दिन की एक फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी. इसके तहत दुकानदारों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. उत्तर प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए. कोरोना से बचाव और उपचार के संबंध में प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. जनपदों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए.
'लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए करें प्रेरित'
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है. इसमें वैक्सीनेशन का विशेष महत्व है. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को पूरी सक्रियता के साथ प्रभावी ढंग से किया जाए.