उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक

यूपी में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य के किसी भी जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 18, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ: इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम योग एट होम परिवार के साथ योग की संकल्पना के साथ संपन्न किया जाएगा. छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार प्रतियोगिता योग दिवस चैलेंज का आयोजन करेगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसी भी जिले के प्रतिभागी को दूरदर्शन तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग करते हुए अपनी 3 से 5 मिनट की योगाभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम युटुब पर अपलोड करनी होगी. पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा.

सीएम ने छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए बैठक
सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिता का आयोजन और विजेताओं का चयन पारदर्शी मानदंडों के आधार पर किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संदेश तथा केंद्र सरकार के सामान्य योग प्रोटोकाल सम्मिलित करते हुए आयोजन किया जाए.

योग दिवस का प्रसारण सुबह 6:30 बजे दूरदर्शन पर होगा प्रसारित
बैठक में आयुष विभाग द्वारा एक प्रस्तुतीकरण दिया गया. इसमें अवगत कराया गया कि केंद्र सरकार द्वारा योग दिवस पर सुबह 6:30 बजे से दूरदर्शन पर योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ही सुबह 7:00 बजे से 7:45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रसारण किया जाएगा. इस प्रसारण के दौरान ही प्रदेश वासियों के लिए मुख्यमंत्री का संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा.

योग दिवस पर होगा प्रतियोगिता का आयोजन
केंद्र सरकार की तरफ से योग दिवस पर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता 'मेरा जीवन मेरा योग' का आयोजन की तर्ज पर राज्य में योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन राज्य व जिला स्तर पर किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है
प्रतियोगिता के लिए तीन श्रेणियां महिला पुरुष एवं योग पेशेवर निर्धारित की गई हैं. तीन श्रेणियों में आठ वर्ग विभाजित किए गए हैं. पुरस्कार निर्धारित करने के लिए राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 1000 तथा जिला स्तर पर कम से कम 100 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है. योग दिवस पर राज्य में आयुष कवच एप तथा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के फेसबुक पेज पर लाइव योग सेशन, योग लेक्चर सीरीज, इम्यूनिटी एवं योग, वेबिनार तथा योग डे लाइव सेशन जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा.

इस बैठक में आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धरम सिंह सैनी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details