लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की जयंती पर नमन किया. सीएम योगी ने ट्ववीट करते कहा कि महान संत, कवि और समाज सुधारक रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन. उन्होंने कहा कि जाति-पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए संत रविदास जी ने अथक प्रयास किया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया. सीएम योगी ने बताया कि संत रविदास जी के विचार और दर्शन सदा हमारा पथ-प्रदर्शन करेंगे.
सीएम योगी और अखिलेश यादव ने संत रविदास की जयंती पर किया नमन
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की जयंती पर नमन किया. वहीं सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी संत रविदास की जयंती पर समस्त अनुयायियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
सीएम योगी ने संत रविदास की जयंती पर किया नमन.
सपा नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी संत रविदास जयंती पर समस्त अनुयायियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने बताया कि हमें रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना है.
Last Updated : Feb 9, 2020, 12:35 PM IST