लखनऊ:राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का सोमवार को 7वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी पहुंचे. दोनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम की शुरुआत व समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
इस दौरान सीएम योगी ने 125 करोड़ रुपये की लागत से बनी योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. राणा कृष्ण पाल सिंह आदि मौजूद रहें.