लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े स्तर की आबादी के लिए ठोस कार्य की नींव रखी है. हमारे देश में 52 अर्बन बॉडीज हैं, जिसमें 23 फीसदी आबादी यहां रहती है. प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम हो रहा है. साथ ही सात और शहरों के लिए कार्य योजना बन रही है.
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते दिल्ली मेट्रो की नींव रखी थी. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमें तेजी आई है. आज आमजन के मन में इसके प्रति विश्वास जगा है. एनसीआर का जो हमारा रीजन है, वहां पर इस माह का खतरा दिखाई दे रहा है. व्यक्ति के रहने लायक शहरों को बनाने में ऐसे कदम उठाने होंगे.
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का उत्तर दक्षिण कॉरिडोर रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है. कानपुर के मेट्रो का शुभारंभ आज किया जा रहा है. इसके बाद हम आगरा में भी इस कार्य को शुरू करने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की इजाजत मिलते ही आगरा में भी मेट्रो का कार्य शुरू हो जाएगा. मेट्रो के अलावा हम क्या बेहतर विकल्प दे सकते हैं. कई और शहरों के लिए कार्य योजना हमने तैयार करनी शुरू कर दी. 1997-98 में दिल्ली में मेट्रो की हालत खराब थी, लेकिन दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली की लाइफ लाइन बन गई है. इसने एक विश्वास जगाया है. इस सम्मेलन में आने वाले सुझाव मह्यवपूर्ण होंगे.