उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- हर पुलिस लाइन में बने म्यूजियम, जहां पुराने उपकरणों को संजोकर रखा जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस रेडियो मुख्यालय के स्थापना (Police Radio Headquarters Foundation Day) दिवस के कार्यक्रम में शिरकत ली. सीएम योगी ने रेडियो पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की. इस दौरान उन्होंने हर पुलिस लाइन में म्यूजियम बनाने की बात कही.

Etv Bharat
सीएम योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 7:52 PM IST

लखनऊ:जिले मेंरविवार को पुलिस दूरसंचार स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस संचार प्रणाली वर्ष 1938 में हरिद्वार कुंभ में तीन हाथियों पर हैंडसेट लेकर शुरू हुई थी, जो आज मोबाइल तक आ चुकी है. ऐसे में हमें अपने इतिहास को भी संरक्षित रखते हुए पुराने उपकरणों और शस्त्रों को कबाड़ में भेजने के बजाय प्रत्येक पुलिस लाइन और पीएसी वाहिनी में म्यूजियम की स्थापना कर रखना चाहिए. इससे हमारे आने वाले भविष्य जो स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वह इन म्यूजियम में आकर यह सब देख सकें. उन्होंने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान के साथ सटीक जानकारी पहुंचाने में पुलिस दूरसंचार विभाग की बड़ी भूमिका होती है.

प्रयागराज कुंभ में रेडियो पुलिस ने किया उत्कृष्ट कार्य:पुलिस रेडियो मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में वर्ष 2019 कुंभ के आयोजन का अवसर हमारी सरकार को प्राप्त हुआ था. पहली बार यूपी में इतना बड़ा आयोजन हुआ था. सीएम ने कहा कि हजारों वर्षों से कुंभ का आयोजन हमारी विरासत का हिस्सा है. लेकिन, उस आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित-सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाए, इस पर नजर पूरी दुनिया और देश की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पुलिस के कार्य करने का तरीका, व्यवहार और टेक्नकोलॉजी अपनाई गई. इसके परिणाम को देश-दुनिया ने देखा है. 2019 के प्रयागराज कुम्भ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए और सब सकुशल निपट गया. इस आयोजन में बेहतरीन तालमेल के जरिए पुलिस रेडियो विभाग के माध्यम से किए गए कार्य उत्कृष्ट कोटि की श्रेणी में गिने जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े-नैमिषारण्य में सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, 550 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

पुलिसकर्मियों को साइबर ट्रेनिंग:सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में साइबर क्राइम से जुड़े केवल दो थाने थे. अब सभी 75 जिलों में इसकी स्थापना करने का निर्देश दिया का चुका है. हम अपने पुलिसकर्मियों को साइबर ट्रेनिंग दे रहे है, जिससे हर थाने में भी साइबर सेल का गठन किया जा सके. सीएम ने कहा कि बीते दिनों प्रयागराज और सीतापुर में हुई लूट का तकनीकी के चलते जल्द खुलासा किया था. सीएम ने कहा कि हम एआई के माध्यम से बड़े से बड़े आयोजन को संपन्न करने में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में यूपी रेडियो पुलिस ने कई नए प्रयोग किए, जिसका नतीजा रहा कि आपसी तालमेल बना रहा और सब शांति ही आयोजित हुआ.

यह भी पढ़े-CM Yogi का तोहफा, यूपी के 57 जिलों में 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की होगी स्थापना

ABOUT THE AUTHOR

...view details