लखनऊ:जिले मेंरविवार को पुलिस दूरसंचार स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस संचार प्रणाली वर्ष 1938 में हरिद्वार कुंभ में तीन हाथियों पर हैंडसेट लेकर शुरू हुई थी, जो आज मोबाइल तक आ चुकी है. ऐसे में हमें अपने इतिहास को भी संरक्षित रखते हुए पुराने उपकरणों और शस्त्रों को कबाड़ में भेजने के बजाय प्रत्येक पुलिस लाइन और पीएसी वाहिनी में म्यूजियम की स्थापना कर रखना चाहिए. इससे हमारे आने वाले भविष्य जो स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वह इन म्यूजियम में आकर यह सब देख सकें. उन्होंने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान के साथ सटीक जानकारी पहुंचाने में पुलिस दूरसंचार विभाग की बड़ी भूमिका होती है.
प्रयागराज कुंभ में रेडियो पुलिस ने किया उत्कृष्ट कार्य:पुलिस रेडियो मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में वर्ष 2019 कुंभ के आयोजन का अवसर हमारी सरकार को प्राप्त हुआ था. पहली बार यूपी में इतना बड़ा आयोजन हुआ था. सीएम ने कहा कि हजारों वर्षों से कुंभ का आयोजन हमारी विरासत का हिस्सा है. लेकिन, उस आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित-सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाए, इस पर नजर पूरी दुनिया और देश की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पुलिस के कार्य करने का तरीका, व्यवहार और टेक्नकोलॉजी अपनाई गई. इसके परिणाम को देश-दुनिया ने देखा है. 2019 के प्रयागराज कुम्भ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए और सब सकुशल निपट गया. इस आयोजन में बेहतरीन तालमेल के जरिए पुलिस रेडियो विभाग के माध्यम से किए गए कार्य उत्कृष्ट कोटि की श्रेणी में गिने जा सकते हैं.