लखनऊ: छठ पूजा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण मेला घाट पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि छठ एक कठिन व्रत है, लेकिन भोजपुरी समाज के लोग जहां-जहां पर हैं, वहां-वहां पर छठ को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना को लेकर कहा कि अमेरिका, रूस और चीन में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भारत में कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं और ये भारत के लिए एक बड़ी जीत है.
छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके अगले दिन यानि 11 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा. इन दोनों ही दिनों में सूर्यदेव की पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. सूर्य पंचदेवों में से एक हैं और रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से धर्म लाभ के साथ ही सेहत को भी लाभ मिलता है.
सूर्य उपासना का महापर्व छठ अब सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी हिस्सों में मनाया जाता है. राजधानी लखनऊ में गोमती के किनारे घाटों पर बड़ी संख्या में छठ का व्रत रखने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी है. महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता की पूजा की. इस दौरान गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भजन भी गा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के अलग-अलग घाटों से छठ पूजा का अद्भुत नजारा, तस्वीरों में देखिए