उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर विधानमंडल के विशेष सत्र के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में पहुंचे सीएम योगी - विधानसभा में सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संविधान दिवस के मौके पर विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया.

सर्वदलीय बैठक में पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Nov 8, 2019, 10:41 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को बुलाए जा रहे विशेष सत्र के संबंध में विधानसभा में सभी दलीय नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की. इस बैठक में यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सीएम योगी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी, नेता बसपा लालजी वर्मा मौजूद रहे. इससे पहले गांधी जयंती पर योगी सरकार लगातार 36 घंटे का सत्र चला चुकी है.

सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी.
संविधान दिवस के मौके पर विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा. योगी सरकार ने संविधान दिवस 26 नवंबर से आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2020 तक विभिन्न आयोजनों के क्रम में यह सत्र आहूत करने जा रही है. विधानमंडल के दोनों सदनों में इस सत्र के दौरान संविधान की उद्देशिका तथा मूल उद्देश्यों पर केंद्रित निर्वाध चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या मामले को लेकर सरकार और संगठन के लोगों को सख्त हिदायत, बयानबाजी पर प्रतिबंध

बता दें कि योगी सरकार संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के उद्देश्य तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के विषय में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त कर संसदीय कार्य विभाग द्वारा शपथ का एक प्रारूप तैयार कराएगी. यह शपथ 26 नवंबर 2019 को सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, पुलिस थाना, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक, तहसील, नगर निगम में कर्मचारियों, नागरिकों और छात्र-छात्राओं को दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details