लखनऊ: सोनभद्र में नरसंहार के बाद मचे घमासान पर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के सामने घटना से जुड़े सवालों का जवाब दिया. उन्होंने घटना के एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की.
सोनभद्र गोलीकांड पर सीएम योगी ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा - यूपी की खबरें
सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने घटना पर पूरे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही ये बातें
- 1955 में जमीन आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर कर दी गई.
- 1989 में यह जमीन एक व्यक्ति के नाम किया गया.
- उन्होंने 2017 में यह भूमि प्रधान के नाम किया गया.
- जिन लोगों ने 1989 में अपने नाम यह जमीन करने का काम किया, वे कब्जा नहीं कर पाए.
- 1955 और 1989 में भी कांग्रेस की सरकार थी. 2017 में उन लोगों ने यह भूमि बेचने का काम किया.
- सीएम ने कहा उपजिलाधिकारी और उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया.
- अपर मुख्य सचिव राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गाठित की गई है.
- मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. वह चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो.
जांच कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
- इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन को पुलिस की लापरवाही की जांच को कहा गया है. 10 दिन में उनसे रिपोर्ट देने को कहा गया है.
- मुख्य रूप से 1955 और 1989 में घटित घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ जांच कर पर्दाफाश किया जाएगा.
- जब सदन में यह प्रकरण रखा जाने के लिए प्रयास किया गया, तो विपक्ष ने सदन बाधित करने का प्रयास किया. वे लोग नहीं चाहते कि इस घटना के बारे में चीजें बाहर आएं.
- सीएम योगी ने कहा कि मामले में 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 10 दिनों में पूरी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.