उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Elections 2022: CM योगी ने की 200 से अधिक रैलियां तो PM मोदी की 31 और शाह की 61 जनसभाओं का हो सकता है ये प्रभाव...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी अभियान में सबसे अधिक रैलियां की, उन्होंने पूरे प्रदेश में लगभग 204 रैलियां व सभाएं की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 100 से अधिक रैलियां व सभाएं की तो उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने करीब 75 जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. इस सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे जिन्होंने करीब 61 रैलियां व रोड शो किए तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लगभग 31 रैलियां व रोड शो के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया.

CM Yogi PM Modi and Amit Shah held fierce rallies in Uttar pradesh  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  UP Assembly Elections 2022  यूपी का सियासी रण 2022  UP Elections 2022  CM योगी ने की 200 से अधिक रैलियां  PM मोदी की 31  शाह की 61 जनसभा  CM Yogi PM Modi  Amit Shah held fierce rallies  rallies in Uttar pradesh  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  विधानसभा चुनाव 2022  उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  सात चरणों में निर्धारित यूपी चुनाव  सीएम योगी आदित्यनाथ  पीएम मोदी के लाल टोपी  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
CM Yogi PM Modi and Amit Shah held fierce rallies in Uttar pradesh lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 UP Assembly Elections 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 CM योगी ने की 200 से अधिक रैलियां PM मोदी की 31 शाह की 61 जनसभा CM Yogi PM Modi Amit Shah held fierce rallies rallies in Uttar pradesh मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव 2022 उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात चरणों में निर्धारित यूपी चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के लाल टोपी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 9, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 10:22 AM IST

लखनऊ:सात चरणों में निर्धारित यूपी विधानसभा चुनाव के समापन के बाद परिणाम भी आए, लेकिन रैलियों और सभाओं में दिए कुछ बयान सुर्खियों में रहे. जिसमें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की 'गर्मी' वाले बयान पर विपक्ष ने सियासी मंचों को अखाड़ा बना दिया तो पीएम मोदी के 'लाल टोपी' और 'साइकिल' पर कसे तंज का असर विपक्षी रैलियों व सभाओं में साफ तौर देखने को मिला. हालांकि इन सबके बीच भाजपा के सियासी चाणक्य व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान ने विपक्षी पार्टियों को विचलित करने का काम किया. शाह ने एक सभा के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश में अब भी मायावती की सियासत खत्म नहीं हुई है...बल्कि आज भी बसपा का वजूद कायम है और मुसलमान भी उन्‍हें जरूर वोट देंगे. खैर, इस बयान के कई मायने निकाले गए, पर भाजपा के सियासी चाणक्य ने एक तीर से एक या दो नहीं, बल्कि तीन निशाने साधे, जिसमें पूरा विपक्ष शब्दों के जाल में धराशाई हो गया. लेकिन बयानों की सियासत के इतर भाजपा की सबसे अहम रणनीति का हिस्सा रही ताबड़तोड़ रैलियां व सभाओं ने विपक्ष को संभलने का मौका तक नहीं दिया.

हालांकि, चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी सियासी पार्टियों को डिजिटल प्लेटफॉर्मों के जरिए प्रचार के निर्देश दिए थे. लेकिन आगे चलकर कोरोना के कम होते मामलों व वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार को देखते आयोग की ओर से रैलियों व सभाओं के आयोजन को कुछ सीमित प्रतिबंधों के दायरे में करने की अनुमति दे दी गई. लेकिन इन सब के बीच खास बात यह रही पहले से ही भाजपा ने सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्मों के जरिए प्रचार करना शुरू कर दिया था और इसका उसे पहले व दूसरे चरण के मतदान में भरपूर लाभ भी मिला. भाजपा ने आयोग के निर्धारित गाइडलाइन्स को मानते हुए ऑनलाइन रैलियों पर जोर दिया और पीएम मोदी ने पहले चरण में 5 ऑनलाइन रैलियों को संबोधित किया. वहीं, भाजपा को पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि शुरुआती चरणों में कोरोना प्रभावी हो सकता है, सो पार्टी ने चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले ही उद्धाटन और शिलान्यास की प्रभावी रणनीति को जमीनी स्तर पर सोशल इम्प्लांट सर्जरी के रूप में करना शुरू किया, जिसका लोगों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा.

इसे भी पढ़ें - एग्जिट पोल : यूपी में क्यों नहीं बही 'बदलाव की बयार'

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 31 चुनावी जनसभाएं व रोड शो किए. लेकिन पहले चरण के प्रचार के दौरान कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने व सूबे में भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्मों के जरिए सभी सियासी दलों को प्रचार के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 5 ऑनलाइन रैलियों को संबोधित किया था. अगर बात फिजिकल रैली व सभाओं की करें तो इसे 21 जनवरी से शुरू किया गया था तो वहीं, 21 जनवरी से 5 मार्च तक भाजपा के प्रमुख नेताओं ने पूरे प्रदेश को हेलीकॉप्टर के जरिए नाप पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी अभियान में सबसे अधिक रैलियां की. उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में लगभग 204 रैलियां और सभाएं की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 100 से अधिक रैलियां व सभाएं की तो उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने करीब 75 जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. इस सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे जिन्होंने करीब 61 रैलियां व रोड शो किए.

पीएम मोदी की ये 13 रैलियां...

  • 16 नवंबर: सुल्तानपुर में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.
  • 19 नवंबर: बुंदेलखंड दौरे में महोबा का अर्जुन बांध परियोजना का उद्घाटन किया.
  • 19 नवंबर: झांसी में डिफेंस कॉरिडोर देश को सौंपा. झांसी के जरिए बुंदेलखंड को सौगात दी.
  • 20 नवंबर: लखनऊ में डीजीपी-आईजी सम्मेलन में शामिल हुए. दो दिन लखनऊ में रहे.
  • 25 नवंबर: जेवर में जनसभा संबोधित की. जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया.
  • 7 दिसंबर: गोरखपुर के एम्स के अलावा एक बड़ा फर्टिलाइजर प्लांट का लोकार्पण किया.
  • 11 दिसंबर: बलरामपुर में 9,600 करोड़ के सरयू कनाल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया.
  • 14 दिसंबर : वाराणसी में 339 करोड़ के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया.
  • 18 दिसंबर: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी.
  • 21 दिसंबर: प्रयागराज के परेड मैदान में दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित किया.
  • 23 दिसंबर: काशी में पीएम की जनसभा हुई. इस दौरान उन्होंने काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.
  • 28 दिसंबर: कानपुर में करीब 3 घंटे रहे. आईआईटी के दीक्षांत समारोह और फिर निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण और शिलान्यास किया.
  • 2 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी.
भाजपा की जनसभाओं का सैलाब

यूपी में PM मोदी ने की 31 रैलियां

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 31 रैलियां व रोड शो कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया. उन्होंने 21 जनवरी से 5 मार्च तक जमकर रैलियां की. वहीं, पहले चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी ने 5 ऑनलाइन रैलियों को भी संबोधित किया था. पीएम मोदी ने बस्ती, महाराजगंज, अमेठी, प्रयागराज, बहराइच, हरदोई, पुरवा, उन्नाव, रायबरेली, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, नोएडा, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर और जौनपुर जनपद में रैलियों को संबोधित किया था.

भाजपा की जनसभाओं का सैलाब

यूपी में शाह ने की 61 रैलियां

भाजपा के सियासी चाणक्य व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सूबे में करीब 61 रैलियों को संबोधित किया था. उनकी रैलियां अम्बेडकरनगर, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, पीलीभीत, रायबरेली, तिंदवारी, ऊंचाहार, करहल, औरैया, झांसी, गोरखपुर, अतरौली, बदायूं और जौनपुर में हुई थी.

भाजपा की जनसभाओं का सैलाब

सीएम योगी ने की 204 से रैलियां

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में चुनावी प्रचार के दौरान करीब 204 से अधिक रैलियां व रोड शो किए. वहीं, इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव में हारी 84 सीटों पर उनका विशेष ध्यान था और उन्होंने इन सीटों को टारगेट करते हुए संबंधित जिलों में अधिक रैलियां की थी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 फरवरी से पांच मार्च तक करीब 204 से अधिक सभाएं व रैलियां की. उनकी ये रैलियां यूपी की हर दूसरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई. उनकी एक सभा में कई विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया. ऐसे में प्रतीकात्मक तौर पर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया व पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था.

इन नेताओं ने भी किया जमकर प्रचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूरे प्रदेश में करीब 100 सभाएं की तो प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने करीब 80 सभाएं और उपमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने करीब 75 सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 9, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details