लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव, संतोष कुमार और चंद्रशेखर सी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
हंदवाड़ा आतंकी हमला: CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. सीएम योगी ने प्रदेश के गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है. परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही गिरफ्तार