लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LAC पर शहीद हुए सैनिकों को नमन किया है. उन्होंने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेरठ निवासी सेना के हवलदार बिपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है. उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद करने की बात भी कही. वहीं जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की चीन के द्वारा निर्मम हत्या पर देश स्तब्ध है.