लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री एके शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. इस दौरान सभी लोगों ने शहीद जवानों की स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत के जवानों के शौर्य-पराक्रम को दुनिया ने देखा - कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे.
सीएम योगी.
सीएम योगी ने कहा कि कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध था. जोकि भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था. भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा. इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
इसे भी पढे़ं-Kargil Vijay Diwas: आसान नहीं थी कारगिल की लड़ाई, जानें कैसे कैप्टन मनोज पांडेय ने मिलकर पाक को धूल चटाई