उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, DGP को दिए कार्रवाई के निर्देश - लखनऊ न्यूज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डीजीपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सीएम योगी(फाइल फोटो).
सीएम योगी(फाइल फोटो).

By

Published : Jul 3, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:57 AM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में अपराधियों की गोलीबारी में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, कानपुर में 'कर्तव्य पथ' पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि. शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उत्तर प्रदेश उसे कभी भूलेगा नहीं. उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने ट्वीटकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों के परिवारों के प्रति सीएम ने व्यक्ति की संवेदना

इसके साथ ही सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों के इलाज की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया.

सीएम ने डीजीपी को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

इसके अलावा सीएम योगी ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उनसे पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है.

कानपुर के बिकारू गांव में एक हिस्ट्री शीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 5 पुलिसकर्मियों, एक होमगार्ड और एक स्थानीय नागरिक समेत कुल 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस एनकाउंटर में दो बदमाश भी मारे गए हैं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details