उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे - Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित महिला रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड में बुधवार को सीएम योगी शामिल हुए. महिला सिपाहियों को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की बेटियां आगे बढ़े. साथ ही उन्होंने यूपी पुलिस को बधाई भी दी.

महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी
महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी

By

Published : Jan 5, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 2:14 PM IST

लखनऊ: रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित महिला रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड में बुधवार को सीएम योगी शामिल हुए. महिला सिपाहियों को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की बेटियां आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुआ है. इसके लिए यूपी पुलिस को बधाई देता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि हमें जब प्रदेश के अंदर भर्ती प्रक्रिया बढ़ानी थी, तब हमने न्यायालय से सिफारिश करी और न्यायालय हमें मौका दिया और हमने परदर्शिया तरीके से रिक्रूटमेंट किया. 2017 से पहले मात्र 6000 आरक्षियों के रिक्रूट कार्यक्रम को किया जा सकता था, लेकिन आज हमने 15,428 आरक्षियों का रिक्रूट कार्यक्रम सफल किया. हमने रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को बढ़ाया. 1947 के बाद आज यूपी पुलिस बल को हमने सबसे ज्यादा बजट दिया.

उन्होंने कहा कि मेरा ये शुरू से मानना रहा है कि पुलिस बल जितना ज्यादा मजबूत रहेगा, उतना ही प्रदेश सकारात्मक रहेगा. अच्छी कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में निवेश बढ़ा है. जो प्रदेश कभी दंगा ग्रस्त हु था और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के लिए जाना जाता है. हर तरह के अपराध में अंकुश लगा.

UP पुलिस को मिली साढ़े चार हजार से ज्यादा महिला सिपाही, CM योगी ने दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने और उनकी सीधी सुनवाई महिला पुलिस से करवाने की ओर यूपी सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. सूबे की पुलिस को आज साढ़े चार हजार से भी ज्यादा महिला सिपाही मिल गई है. जिसमें 519 महिला आरक्षियों को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ दिलवाई है. इस मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल भी मौजूद रहे.

कुल 15,428 रिक्रूट आरक्षियों ने आज ट्रेनिंग पूरी कर दीक्षातं परेड में हिस्सा ले यूपी पुलिस का हिस्सा बने हैं. जिसमें 4800 महिला रिक्रूट आरक्षी शामिल है. लखनऊ पुलिस लाइन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 519 महिला रिक्रूट आरक्षियों की सलामी ली. साथ ही उन्हें सीएम ने शपथ भी दिलवाई.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि 2017 के पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े होते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद उन्होंने तय किया कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को जगह देंगे. योगी ने कहा कि 2017 से पहले 6,000 कॉन्स्टेबल की ही ट्रेनिंग हो पाती थी, लेकिन अब 15,428 आरक्षियों की ट्रेनिंग को पूरा कर रहे है.

उन्होंने कहा कि 1947 के बाद आज यूपी पुलिस बल को मजबूत करने के लिए हमने सबसे ज्यादा बजट दिया है. सीएम योगी ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो प्रदेश कभी दंगा ग्रस्त हुआ करता था और अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के लिए जाना जा रहा है. आज के वक्त यूपी में हर तरह के अपराधों में अंकुश लगा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ही लखनऊ समेत 37 पुलिस विभाग के आवासीय और अनावासीय भवनों का भी लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भवन का शिलान्यास भी किया. पिछले 4.5 सालों में 1.5 लाख आरक्षियों की हुई ट्रेनिंग योगी सरकार के दौरान पिछले 4.5 सालों में राज्य के अलग अलग आरटीसी( क्षेत्रीय ट्रेनिंग केंद्र) में लगभग डेढ़ लाख आरक्षियों की टैनिंग हुई है. जिसमें साल 2017 में 2416, 2018 में 25916, 2019 में 45074, 2020 में 15250 और 2021 में 15428 आरक्षियों की ट्रेनिंग करवाई गई है.

रिक्रूट महिला आरक्षियों में खुशी की लहर
पासिंग परेड में हिस्सा लेकर यूपी पुलिस का अभिन्न अंग बनने वाली रिक्रूट महिला आरक्षियों में खुशी देखने को मिल रही थी. 6 महीने की कठिन परिश्रम के बाद आज उनका सपना पूरा हो गया था. सभी आरक्षियों के परिवारजन भी इस परेड के मौके पर मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं-UP Police की नौकरी से 57 युवक-युवतियों का हुआ मोहभंग

Last Updated : Jan 5, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details