उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि - योगी ने राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया. सीएम योगी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 3, 2020, 3:49 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर गुरुवार को उन्हें याद किया. इस अवसर पर सीएम ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ग्लोब पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हेंं याद किया. इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आवास राज्य मंत्री गिरीश यादव, पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार समेत भाजपा के अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार ने ग्लोब पार्क का नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने की मांग उठाई. उन्होंने लखनऊ में प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर एक सभागार बनाए जाने की मांग भी रखी. उनकी इस मांग पर सीएम योगी ने उनको आश्वासन दिया है. योगी ने भाजपा नेता विंध्यवासिनी कुमार से प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मांग पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details