लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान सीआरपीएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद विकास कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे.
सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद विकास कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है.
सीएम योगी ने शहीद विकास कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी.
प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना पर सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने किया कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन