उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

25 अप्रैल को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती मनाई जाती है. इस दौरान राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:10 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 'स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा का प्रदेश के विकास के लिए विजन स्पष्ट था. उन्होंने देश की आजादी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभायी थी.'


जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी 104वीं पावन जयंती पर याद करते हुए कहा कि 'उनका जन्म 25 अप्रैल 1919 को उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के एक गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल में ग्रहण की, वहीं उन्होंने अपनी सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज का रुख किया. यहां पर उन्होंने उच्च शिक्षा अर्जित करते हुए देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदार निभायी. उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान व बाद में भी देश की आजादी के लिए विभिन्न आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उनका विजन बहुत स्पष्ट था. ऐसे में अनेक दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर उन्हें स्वतंत्र भारत के रूप में प्राप्त हुआ. पुष्पांजलि कार्यक्रम के सीएम के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत तमाम अधिकारियों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने करवाई अतीक की हत्या, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष के इस बयान पर दर्ज हुई FIR

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details