लखनऊ: सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित बीजेपी के तमाम नेता उपस्थित रहे.
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि. देश की एकता और अखंडता के लिए मिसाल हैं सरदार पटेल
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का प्रयास अविस्मरणीय है और वह हमेशा याद किए जाएंगे. सरदार पटेल का पुरुषार्थ ही था, जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधा और हम सबको उस मार्ग पर ही चलना होगा.
इसे भी पढ़ें- घुसपैठियों को नहीं दे सकते शरणार्थियों जैसा सम्मान, दोनों में करना होगा भेद: स्वामी प्रसाद मौर्या
अनुच्छेद-370 हटने से देश की एकता मजबूत
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाकर देश की एकता को मजबूत करने का काम किया है. सीएम ने एनआरसी पर पूरे देश को समर्थन देने की अपील की है.
कैब से लोगों की जिंदगी में खुशहाली आएगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैब को लेकर कहा कि भारत ने हमेशा से ही दुनिया भर के पीड़ित लोगों को शरण दी है और इस कानून के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी, इससे उनकी जिंदगी में खुशहाली आएगी.