लखनऊ: भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज छठी पुण्यतिथि है. युवाओं के प्रेरणा स्रोत, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइलमैन' और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है. वह भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे. आज उनकी छठी पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, सामाजिक शुचिता व सादगी के आदर्श प्रतिमान, 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर लिखा है कि "राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है और इन लोगों के प्रयास से ही, कोई राष्ट्र जो कुछ भी पाना चाहता है उसे प्राप्त कर सकता है". भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि.