उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मिसाइल मैन' डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज: सीएम योगी सहित कई नेताओें ने दी श्रद्धांजलि - लखनऊ खबर

भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज छठी पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश के सीएम योगी, अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज

By

Published : Jul 27, 2021, 11:14 AM IST

लखनऊ: भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज छठी पुण्यतिथि है. युवाओं के प्रेरणा स्रोत, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइलमैन' और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है. वह भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे. आज उनकी छठी पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, सामाजिक शुचिता व सादगी के आदर्श प्रतिमान, 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर लिखा है कि "राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है और इन लोगों के प्रयास से ही, कोई राष्ट्र जो कुछ भी पाना चाहता है उसे प्राप्त कर सकता है". भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि.

स्वतंत्र देव सिंह ने अब्दुल कलाम को किया नमन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कहा है कि स्वर्णिम भारत की कल्पना करने वाले भारत के महान व्यक्तित्व, देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन.

इसे भी पढ़ें-सरकार के एक फैसले से युवाओं में संस्कृत सीखने की लगी होड़, महीने भर में हुए 8000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

15 अक्टूबर 1931 को जन्मे डॉक्टर कलाम का 27 जुलाई 2015 को देहांत हो गया था. इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइलमैन' के रूप में जाना जाता है. उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था. इन्होंने मुख्य रूप से एक वैज्ञानिक और विज्ञान के व्यवस्थापक के रूप में चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की जिम्मेदारी संभाली थी. भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों में भी वह शामिल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details