लखनऊ:सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है. भर्ती प्रक्रिया (CM Yogi orders to fill all vacant posts in UP) तेज करने के निर्देश हैं. सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कतई देर न हो. पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं. 30 सितम्बर तक विभागीय पदोन्नति पूरी हो जाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी की जाए.
विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यह कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दक्षता संवर्द्धन में तकनीक का उपयोग करें. भर्ती के साथ प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाना जरूरी है. आकांक्षात्मक जनपद, आकांक्षात्मक विकास खंड और आकांक्षात्मक नगरीय निकायों में एक भी पद रिक्त न रहे. तत्काल इन विभागों हो तैनाती की जाए.