उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की आएगी बाढ़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश - उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की आएगी बाढ़

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा. सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश (CM Yogi orders to fill all vacant posts in UP) दिये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 1:20 PM IST

लखनऊ:सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है. भर्ती प्रक्रिया (CM Yogi orders to fill all vacant posts in UP) तेज करने के निर्देश हैं. सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कतई देर न हो. पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं. 30 सितम्बर तक विभागीय पदोन्नति पूरी हो जाएं.

सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी की जाए.
विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यह कड़े दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दक्षता संवर्द्धन में तकनीक का उपयोग करें. भर्ती के साथ प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाना जरूरी है. आकांक्षात्मक जनपद, आकांक्षात्मक विकास खंड और आकांक्षात्मक नगरीय निकायों में एक भी पद रिक्त न रहे. तत्काल इन विभागों हो तैनाती की जाए.

ये भी पढ़ें- World Environmental Health Day : बिगड़ रहा पर्यावरण का स्वास्थ्य, 117 साल में बढ़ा भारत का औसत तापमान, राजस्थान के 'घना' में बदले हालात

मुख्यमंत्री के कुछ अन्य निर्देश: वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जनपद में कोई पद (Govt jobs in UP) खाली न रहें. वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए. 30 सितम्बर तक विभागीय पदोन्नति का काम पूरा कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार

ये भी पढ़ें- औरैया का थाना यूपी का पहला महिला के लिए आरक्षित पुलिस स्टेशन बना, पूजा सोलंकी की तैनाती हुई

Last Updated : Sep 26, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details