लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील लालगंज में तैनात कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में उपजिलाधिकारी लालगंज के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र विक्रम को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ तहसील लालगंज में तैनात कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की एसडीएम द्वारा पिछले दिनों पिटाई की गई थी, जिसकी मौत हो गई. इस संबंध में शासन के निर्देश पर एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसडीएम को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उन्हें आरोप पत्र देते हुए निलंबित किया जाएगा.
लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात शहर के विवेक नगर के निवासी सुनील शर्मा ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात को एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह होमगार्ड के साथ आए और उन्हें डंडे से जमकर पीटा था. हालांकि, पुलिस की ओर से उक्त मामले में तहरीर मिलने से साफ इनकार कर दिया गया. दूसरे दिन घायल सुनील शर्मा की पीठ पर लाठियों के निशान देख कर्मचारी आक्रोशित हो गए.
यह भी पढ़ें:आरोपी SDM पर मृतक तहसील कर्मचारी के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप