लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कोरोना वारियर्स पर हमले को शर्मनाक बताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए. अधिकारी कार्रवाई करने में संकोच न करें. आरोपियों पर रासुका, एपिडेमिक एक्ट व गैंग्स्टर सहित आईपीसी की अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाए. कोरोना वायरस पर हमला बेहद शर्मनाक है.
कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले से नाराज सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश. कानपुर में कोरोना वॉरियर्स टीम पर हमले की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि एपिडेमिक एक्ट में संशोधन किया गया है. कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के मद्देनजर ही यह संशोधन किया गया है. संशोधित एपिडेमिक एक्ट में अब सात साल की सजा और पांच लाख रुपए तक जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: भुखमरी की कगार पर पहुंचे धोबी समुदाय के लोग, घाटों पर पसरा सन्नाटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती है. स्वास्थ्य कर्मी लगातार सेवा दे रहे हैं. हमला अक्षम्य अपराध है. हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. मेडिकल, सुरक्षा, सफाई कर्मियों सहित कोरोना वॉरियर्स पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मुट्ठी भर लोग अराजकता फैला रहे हैं. जान पर खेलकर वॉरियर्स सेवाएं दे रहे हैं. डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी जान पर खेल रहे हैं. उनके द्वारा जिन लोगों की जान बचाने की कवायद की जा रही है, वही लोग इन लोगों पर हमले कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इन्हें बख्शा नहीं जाएगा.