उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एडीएम ने भोजन वितरण की हकीकत का लिया जायजा

यूपी के सीएम योगी ने सभी मंडलायुक्तों और एडीएम को आदेश दिए हैं कि यदि कोई भूख पेट सोया और उसकी जानकारी हम तक आई तो सीधे तौर पर डीएम की जबावदेही होगी.

etv bharat
एडीएम ने भोजन वितरण की जानी हकीकत

By

Published : Apr 12, 2020, 9:34 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन से गरीब और असहाय लोगों को खाने पीने की समस्याएं हो रही हैं. इसके तहत यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं.

एडीएम ने भोजन वितरण की जानी हकीकत

इस आदेश में सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोना चाहिए यदि इसकी जानकारी हम तक पहुंचती है तो जवाबदेही सीधे तौर पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की होगी.

एडीएम ने झोपड़ी में रहने वालों से की बात

इस बयान के बाद एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव ने पूरे दलबल के साथ महानगर क्षेत्र जायजा लिया. इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों में लोगों से बात की और पूछा कि लोगों को राशन और भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं.

एडीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत

इसके बाद वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो भी ग्रामीण यहां पर हैं, सभी को भोजन पानी और दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए और समय-समय पर सैनिटाइजर से छिड़काव करें.

एडीएम ने झुग्गी झोपड़ियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details