लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस और 'मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076' पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोक शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक कर लोक शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोक शिकायतों के निस्तारण का मुख्य आधार शिकायतकर्ता की सन्तुष्टि होना चाहिए. इसको देखते हुए जनसमस्या के समाधान के पश्चात शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से फीडबैक प्राप्त किया जाए. इस कार्य की नियमित माॅनीटरिंग करते हुए जनसमस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जाए.
सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायत का हो त्वरित निस्तारण: सीएम योगी - सीएम हेल्पलाइन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस और 'मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076' पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:यूपी में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद
एक अप्रैल से यूपी में गेहूं खरीद, तैयारियों के निर्देश
प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं खरीद की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद की सभी व्यवस्थाएं समय से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. वर्ष 2017 से निरन्तर किसानों को व्यापक स्तर पर मूल्य समर्थन योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसी क्रम में एमएसपी के तहत गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में खरीद का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इन्तजार न करना पड़े. गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था रहे. गेहूं खरीद के दौरान कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाए जाएं. क्रय केंद्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर रखा जाए.