लखनऊ: मध्य प्रदेश के रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर एक बड़ा सड़क हादसा ( MP Reva Road Accident ) हो गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. घटना में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा शुक्रवार रात को हुआ. बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. बस में सवार यात्री यूपी, बिहार और नेपाल के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने जनपद रीवा, मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए सीएम मध्य प्रदेश से अनुरोध किया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है.
हादसे में गोरखपुर के दो लोग घायल हुए
इस बस हादसे में गोरखपुर के दो लोग घायल हुए हैं. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह के मुताबिक इनके नाम रघुवीर कुमार और सतेंद्र प्रसाद हैं. ह लोग पिपराइच कस्बे के रहने वाले हैं. दोनों घायलों के इलाज के लिए BRD medical College में पहले से ही तैयारी कर ली गई है. गोरखपुर पहुंचने पर उन्हें तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.सीएमओ को एंबुलेंस तैयार रखने के लिए बोल दिया गया है. बस के सीमा में प्रवेश करते ही घायलों को एंबुलेंस से लेकर सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जाएगा. फिलहाल घायलों को जिलाधिकारी के स्तर से बीस-बीस हजार रुपए की मदद पहुंचाई गई है.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत