उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पतालों और नर्सिंग होम के पंजीयन अवधि को 3 माह का विस्तार: सीएम योगी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सीएम योगी ने प्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों की पंजीयन अवधि को तीन माह का स्वतः विस्तार देने का फैसला किया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Apr 29, 2021, 6:46 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मुहैया कराने में कोई असुविधा न हो इसलिए अस्पतालों और नर्सिंग होम को राहत देने का फैसला किया है. प्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों की पंजीयन अवधि को तीन माह का स्वतः विस्तार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में तत्काल कदम उठाया जाए.

अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
सीएम योगी ने प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए वित्तीय प्रबन्धन करा दिए गए हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण प्रयास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए देश के भीतर उपलब्ध आपूर्तिकर्ता कंपनियों के साथ-साथ बाहरी कंपनियों से भी आवश्यकतानुसार संपर्क किया जाए. ज्ञात हो कि बुधवार को 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. केंद्र सरकार ने भी पीएम फंड से एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का निर्णय लिया है.

यूपी को 1500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा चुका है केंद्र
सीएम योगी ने कहा कि बीते दिनों में भारत सरकार द्वारा 1500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए गए हैं. इन्हें जिलों में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा, पीएम केयर्स के माध्यम से और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस बारे में मांग भेज दी जाए.

केंद्र पर वही लोग आएं जिन्हें लगना है कोविड का टीका
एक मई से प्रारंभ हो रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का कार्य कोरोना महामारी से लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी व्यवस्था करें. जिससे वैक्सीन वेस्टेज न हो. वैक्सीन सेंटर पर वही लोग आएं जिनका वैक्सीनेशन होना है. 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूर्ववत जारी रहेगा.

4-5 करोड़ वैक्सीन डोज के लिए ग्लोबल टेंडर
सीएम योगी ने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो. इसके लिए प्रदेश सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है. सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. इसके अलावा 4-5 करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा.

जरूरतमंदों की समय पर मदद मदद करें स्थानीय प्रशासन
सीएम ने कहा कि कोविड प्रबंधन को और व्यवस्थित करने के लिए जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू की जाए. सेक्टर मैजिस्ट्रेट क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें. हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर सीधी नजर रखें. हर जरूरतमंद को सरकारी नीतियों के अनुरुप सभी जरुरी मदद उपलब्ध कराएं. यह व्यवस्था जनहित में उपयोगी होगी. प्रत्येक जरूरतमंद को एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध होनी चाहिए. एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. सीएम योगी ने कहा कि आयुष विभाग को पूरी तत्परता के साथ सक्रिय होने की आवश्यकता है. इम्युनिटी बढ़ाने वाली औषधियों के संबंध में विभाग द्वारा जानकारी दी जाए. लोगों को आयुष काढ़ा सहित अन्य उपयोगी औषधियां मुहैया कराई जाएं.

विधायकों के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक
वर्चुअल माध्यम से टीम-11 के साथ हुई बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधायक केसर सिंह, सुरेश श्रीवास्तव रमेश दिवाकर, हाइकोर्ट के जज वीके श्रीवास्तव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस अफसर दीपक त्रिवेदी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. राज्य सरकार इन गणमान्य जनों द्वारा लंबे सार्वजनिक जीवन में समाज हित में किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती है. इन महानुभावों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.



इसे भी पढे़ं-कोविड की जंग में सीएम योगी ने दिए एक करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details