लखनऊ:राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 'उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019' के ड्राफ्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि इस नीति को अंतिम रूप देने से पहले संस्कृति के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही उनके सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा.
CM योगी ने 'उप्र संस्कृति नीति-2019' के ड्राफ्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया - यूपी ताजा समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 'उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019' के ड्राफ्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश का इतिहास अत्यन्त समृद्ध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का इतिहास अत्यन्त समृद्ध है. यहां के विभिन्न जिलों में ऐतिहासिक स्थल और धरोहर मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश लोक कलाओं की दृष्टि से भी अत्यन्त समृद्ध है. अतः इस नीति के तहत स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने का कार्य भी किया जाए.
'उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019' का प्रस्तुतिकरण
मुख्यमंत्री के समक्ष ‘उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019’ का प्रस्तुतिकरण करते हुए प्रमुख सचिव संस्कृति ने उन्हें इसके उद्देश्य के विषय में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य राज्य की धरोहरों को परिरक्षित एवं संरक्षित करना, प्रदेश के सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना, राज्य के कलाकारों का सशक्तिकरण एवं शोध कार्य को प्रोत्साहन प्रदान करना है. सांस्कृतिक धरोहरों को विविध माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु निजी उपक्रमों को प्रेरित करना है.