उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधायक गुर्जर से नहीं मिले सीएम योगी, बढ़ी नाराजगी

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मामला थमता नहीं दिख रहा है. विधायक गुर्जर बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिले. लोकभवन से बाहर आकर विधायक ने मीडिया को बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलने नहीं आए थे.

etv bharat
गाजियाबाद के विधायक से नहीं मिले सीएम योगी.

By

Published : Dec 18, 2019, 10:04 PM IST

लखनऊःबीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ अधिकारियों के दुर्व्यवहार किए जाने का मामला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को विधानसभा में अपना पक्ष रखा. शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लोक भवन पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री ने विधायक से मिलने से मना कर दिया. वहीं सीएम योगी ने इस दौरान कई अन्य विधायकों से मुलाकात भी की.

नंद किशोर गुर्जर का मामला नहीं थम रहा.

विधायक के लोक भवन पहुंचने पर पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही तो विधायक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद आप लोगों से बात करूंगा. लोक भवन से बाहर आकर पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री के मुलाकात नहीं करने के सवाल पर कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहीं आए थे और न ही उन्होंने मुझे समय दिया था.

विधायक से नाराज हैं मुख्यमंत्री
इससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक से अब भी नाराज हैं. दरअसल विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंगलवार को विधानसभा में धरने पर बैठ गए थे और शाम तक धरने पर बैठे रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोन पर उनसे बात कराई गई थी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा खुद उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने बातचीत की. साथ ही आश्वासन मिलने के बाद विधायक धरने से उठे थे. बुधवार को वह सदन में अपना पक्ष रख रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को घेरने के साथ ही सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया.

बलरामपुर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री से विधायक गुर्जर के मामले में कहा कि इस मामले में कोई बात नहीं हुई है. इस मुद्दे पर पहले ही यह बता दिया गया था कि हमारे ग्रुप लीडर हैं. समन्वय समिति है. उनके साथ बैठक करके चीजों में संतुलन बनाकर चलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details