लखनऊः इटावा जिले की फ्रेंडस कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे-2 पर ट्रक-पिकअप की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में 6 किसानों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
इटावा सड़क हादसा: सीएम योगी ने किया दो लाख के मुआवजे का ऐलान - सीएम योगी को इटावा सड़क हादसे पर दुख
यूपी के इटावा जिले में सड़क हादसे में 6 किसानों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.
इटावा सड़क हादसे पर सीएम ने जताया शोक.
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.