उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NEET 2020 की टॉपर से मिले सीएम योगी - नीट टॉपर से मिले सीएम योगी

नीट 2020 परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आकांक्षा से सीएम योगी ने मुलाकात की. इस दौरान आकांक्षा ने कहा कि सीएम से मिलना उसके सपना पूरा होने जैसा है. उन्हें मिशन शक्ति से काफी प्रेरणा मिली.

NEET 2020 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा से सीएम योगी ने की मुलाकात
NEET 2020 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा से सीएम योगी ने की मुलाकात

By

Published : Oct 28, 2020, 11:41 AM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने NEET 2020 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय फलक पर लाने वाली छात्रा आकांक्षा सिंह को सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर सम्मानित किया.

कुशीनगर की रहने वाली छात्रा आकांक्षा सिंह से सीएम योगी मुख्यमंत्री आवास पर सुबह नौ बजे मिले. सीएम योगी ने आकांक्षा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. राज्य सरकार आकांक्षा को भी नीट टॉपर घोषित करने के लिए पत्र लिखेगी. समान अंक के बाद भी उम्र कम होने के कारण उन्हें टॉपर घोषित नहीं किया जा सका था. मुख्यमंत्री ने आगे मेडिकल की पढ़ाई, हॉस्टल का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से उठाने का निर्देश दिया है. गांव की एक सड़क का नाम भी आकांक्षा के नाम पर होगा.

आकांक्षा ने कहा कि सीएम योगी से मिलना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है. मिशन शक्ति से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है. आकांक्षा के पिता एयर फोर्स से रिटायर्ड है और अभी राज्य सरकार द्वारा 31000 चयनित शिक्षकों में शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी ने नीट टॉपर आकांक्षा और उसके भाई को एक-एक टेबलेट उपहार में दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details