उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, ट्वीटर पर जताया आभार - सीएम योगी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. सीएम योगी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आदरणीय राष्ट्रपति जी का सादर आभार.'

सीएम योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
सीएम योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

By

Published : Jul 30, 2021, 1:29 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊ:प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. वह बागपत के दौरे के बाद गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए थे. सीएम ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद एक तस्वीर भी अपने ट्वीटर एकाउंट से साझा की है. साथ ही राष्ट्रपति का आभार भी व्यक्त किया है.

यूपी के सीएम योगी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आदरणीय राष्ट्रपति जी का सादर आभार.'

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की. राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की मुलाकात में उत्तर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पुस्तक भी भेंट की है.

दरअसल, यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सारी राजनैतिक पार्टियां जमीन आसमान एक कर रही हैं. इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में भाजपा सासंदों की बैठक भी हो रही है. बुधवार यानि 28 जुलाई को बृज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र की सांसदों के साथ बैठक हुई थी. इन बैठकों में सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद रहे थे.

दिल्ली में आयोजित सांसद बैठक में सांसदों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई मंत्र दिए गए हैं. सांसदों को टास्क दिया गया है कि 15 अगस्त के बाद से अपने संसदीय क्षेत्रों में यात्रा निकालते हुए वे जनता के बीच जाएंगे और जनता से संवाद करेंगे. इस अभियान के अंतर्गत सांसद जनता को अपने कामकाज की रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कामकाज की जानकारी देंगे और कोरोना के संकट काल के दौरान भाजपा की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन जनता के बीच करेंगे. इसके अलावा सांसद जब अपने क्षेत्रों में जाएंगे तो विपक्ष की भी पोल खोलने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें-इंद्रप्रस्थ से बेहतर है बागपत: सीएम योगी आदित्यनाथ

इस समय भाजपा एक ही लक्ष्य है कि 2017 वाली जीत को 2022 में फिर से दोहराया जाए और उत्तर प्रदेश में फिर प्रचंड जीत के साथ वापसी की जाए. वर्तमान में, पार्टी के पास 403 सीटों वाली विधानसभा में 312 सीटों का भारी बहुमत है. 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से 300+ से अधिक सीटें जीतना भाजपा का लक्ष्य है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 2:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details