लखनऊ : पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कई मुलाकातें हो चुकी हैं. हर बार मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गरम रहीं. लेकिन रविवार की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि काफी दिनों से योगी मंत्रिमंडल का जो विस्तार होना है, उसे लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज - लखनऊ न्यूज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री की राज्यपाल से भेंट के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
हालांकि रविवार की भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही बताया गया है. लेकिन इस बार अलग तरह का समीकरण बनता दिख रहा है. दरअसल, इस बीच भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल से पहले भी मिल चुके हैं, साथ ही दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी हो चुकी है. ऐसे में रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-धर्म परिवर्तन कराकर दोस्त की पत्नी से किया निकाह, बच्चों का कराया खतना
इस मुलाकात का निकल सकता है परिणाम
बता दें कि अगले माह विधान परिषद में एमएलसी की चार सीटें भी खाली हो रही हैं. इसको लेकर भी नामों पर चर्चा चल रही है, साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी इन दिनों काफी चर्चाएं हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल की यह भेंट महज शिष्टाचार भेंट है या फिर आने वाले दिनों में इसका कुछ और ही परिणाम निकलता है, यह देखने वाली बात होगी.