उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: CAA पर सीएम योगी करेंगे देशभर में सभाएं, विपक्ष को देंगे जवाब

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशभर में सभाएं करेंगे. सीएम योगी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार के गया में लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे.

ETV Bharat
CAA पर सीएम योगी करेंगे सभाएं.

By

Published : Jan 11, 2020, 4:49 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने की कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस अभियान में लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में सभाएं करने जा रहे हैं. वहीं विपक्ष के द्वारा किए जा रहे हमलों का जवाब देंगे.

CAA पर सीएम योगी करेंगे सभाएं.

नागरिकता कानून के प्रति करेंगे लोगों को जागरूक
शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यही वजह है उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जा रही सभाओं में उद्बोधन के लिए कहा गया है. अब सीएम योगी अपने राज्य यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में भी सभाएं कर नागरिकता कानून के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

इसे भी पढ़ें-NCRB की रिपोर्ट: आर्थिक अपराधों में उत्तर प्रदेश नंबर वन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्बोधित
सरकार के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार के गया में लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे. वहीं 18 जनवरी को वाराणसी में सभा होगी. अपने गृह जिले गोरखपुर में 19 जनवरी को सभा करेंगे. वहीं 20 जनवरी को सूबे की राजधानी लखनऊ में इनकी सभा होगी. 21 जनवरी को कानपुर में, 22 को मेरठ और 23 को आगरा में सीएए को लेकर सीएम योगी का सम्बोधन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details