उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम ने विपक्षी दलों के साथ की बैठक, सदन चलाने के लिए मांगा सहयोग - सीएम योगी की बैठक

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई यानि गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. सरकार ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी दलों के साथ एक बैठक की. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल रहे.

सरकार की विपक्षी दलों के साथ बैठक.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:22 PM IST

लखनऊ: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सीएम ने सदन चलाने में विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की. बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, नेता बसपा लालजी वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

सरकार ने सदन चलाने के लिए मांगा विपक्ष का साथ.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा-
  • 18 जुलाई से विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा.
  • यह सत्र अगले शुक्रवार तक चलेगा.
  • पूरे सत्र के कार्यक्रमों के बारे में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.
  • इसमें सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया है.
  • इस छोटे से सत्र के कार्यक्रम को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है.
  • बीच में आवश्यकता पड़ेगी तो हम एक फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाएंगे.

सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने, सदन की कार्यवाही की गुणवत्ता अच्छी हो, सदन में कोई व्यवधान न हो, इस आदरणीय सदन द्वारा उत्तर प्रदेश की तमाम समस्याओं को उचित और औचित्यपूर्ण चर्चा हो. इस दृष्टि से सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. सभी दल के नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है. उन लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया है.

-ह्रदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी का एजेंडा है कि उत्तर प्रदेश की समस्याओं का निराकरण हो. प्रदेश की कानून व्यवस्था इस समय बद से बदतर है. तमाम अन्य मुद्दे हैं. वह चाहे बाढ़ से संबंधित हो, अनुसूचित जातियों के उत्पीड़न का मामला हो, किसानों की समस्याएं हो. इन सभी मुद्दों पर हम सदन में सवाल खड़े करेंगे. चर्चा करेंगे ताकि प्रदेश की जनता को न्याय मिल सके.

-लालजी वर्मा, बसपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details