लखनऊ: विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सीएम ने सदन चलाने में विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की. बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, नेता बसपा लालजी वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
- 18 जुलाई से विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा.
- यह सत्र अगले शुक्रवार तक चलेगा.
- पूरे सत्र के कार्यक्रमों के बारे में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.
- इसमें सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया है.
- इस छोटे से सत्र के कार्यक्रम को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है.
- बीच में आवश्यकता पड़ेगी तो हम एक फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाएंगे.
सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने, सदन की कार्यवाही की गुणवत्ता अच्छी हो, सदन में कोई व्यवधान न हो, इस आदरणीय सदन द्वारा उत्तर प्रदेश की तमाम समस्याओं को उचित और औचित्यपूर्ण चर्चा हो. इस दृष्टि से सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. सभी दल के नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है. उन लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया है.