लखनऊ: इजराइल के राजदूत डॉ रान मलका ने सीएम योगी से मुलाकात की. उन्होंने सीएम योगी को इसरायली लेखक अवि जोरिश ( avi jorisch) की THOU SHALT INNOVATE नामक पुस्तक भेंट की. सीएम ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया.
लखनऊ: इजराइल के राजदूत डाॅ राॅन मल्का ने की सीएम योगी से मुलाकात - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने इजराइल के राजदूत डॉ रान मलका से मुलाकात की. भारत के इजराइल से मैत्रीपूर्ण संबंधों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार इजराइल से कई तकनीक लेना चाहती है. इसलिए सीएम योगी से उनकी यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.
![लखनऊ: इजराइल के राजदूत डाॅ राॅन मल्का ने की सीएम योगी से मुलाकात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3947183-1086-3947183-1564073563003.jpg)
सीएम योगी से मिले इजराइल के राजदूत
सीएम योगी से मिले इजराइल के राजदूत
- सीएम योगी ने लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इजराइल के राजदूत डाॅ राॅन मल्का ( Dr. Ron Malka ) से भेंट कर वार्ता की.
- सीएम ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
- सीएम योगी से उनकी यह मुलाकात कई मायनों में अहम है.
- भारत के इजराइल से मैत्रीपूर्ण संबंधों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार इजराइल से कई तकनीक लेना चाहती है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि एक टीम इजराइल जाकर ड्रिप सिंचाई सीख कर आएं और प्रदेश में सिंचाई पर कम खर्च हो.
- इससे किसानों को इसका लाभ मिल सके.
- इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद रहे.