लखनऊ. प्रदेश में संचारी रोगों के प्रसार को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों को लेकर सावधानी बरतने, केंद्रित निवारण कार्रवाई के लिए तैयार रहने और अस्पतालों में बेड, दवाओं व अन्य जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वह संचारी रोगों को लेकर सतर्क रहें और पूरी सावधानी बरतें. इससे पहले भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को डेंगू और संचारी रोगों को लेकर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने व पर्व और त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दे चुके हैं.
प्रिंसिपल सेक्रेट्री हेल्थ समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि बदलते मौसम में डेंगू की आशंका रहती है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को लगातार सतर्कता बरतनी होगी. अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. साथ ही, दवाओं का भी पूरा इंतजाम सुनिश्चित कर लें. इसके अलावा अन्य चीजों की भी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बीमार व्यक्ति को समय से समुचित इलाज मिलना चाहिए. इसके लिए पहले से तैयारी की जाए तो रोगों से लड़ने में आसानी होगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को ठीक ढंग से चलाने को भी कहा. अस्पतालों में नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.