लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष संगठन सुनील बंसल सहित कई बीजेपी के बड़े नेता और सरकार के मंत्री भी शामिल रहे. बैठक में उपचुनाव के क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई थी. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक का जुटाने का काम दिया गया.
यूपी बीजेपी मुख्यालय पर हुई इस महत्वपूर्ण कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री ने करीब 30 मिनट तक पार्टी नेताओं के साथ उपचुनाव जीतने पर चर्चा की. उन्होंने सभी 13 सीटों पर भगवा लहराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उस स्तर पर सभी सीटों पर संगठन की तैयारी बेहतर ढंग से आगे बढ़ने की है. जो कमियां हैं, उन्हें सरकार और संगठन के स्तर पर दूर किया जाए.