उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के ढाई साल पर ट्विटर वार, CM के मीडिया सलाहकार ने अखिलेश पर किया पलटवार - cm yogi media advisor targeted akhilesh yadav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव को सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 18, 2019, 9:55 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार गुरुवार को अपने ढाई साल पूरे कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इस अवसर पर सीएम योगी सरकार की योजनाओं और उसके कार्यों को लेकर एक पुस्तिका भी जारी करेंगे.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार में शुरू की गई योजनाओं का उद्घाटन कर वर्तमान सरकार श्रेय ले रही है.

अखिलेश के ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दिया और ट्विटर पर ही उन्हें एक वीडियो टैग करके कहा कि अखिलेश जी सकारात्मक सोचिए, अन्यथा जनता आपको फर्जी क्रेडिट मास्टर कहने लगेगी.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि मान्यवर (योगी) के सूचनार्थ प्रेषित सपा काल में शुरू हुई निम्नलिखित परियोजनाएं जिनके उद्घाटन का श्रेय आज की सरकार के द्वारा लिया जाना लंबित है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 500 बेड सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड केयर बोर्ड बीआरडी गोरखपुर, गोरखपुर से देवरिया फोर लेन मार्ग, देवरिया से सलेमपुर फोर लेन मार्ग, वरुणा रिवर फ्रंट, अशफाक उल्ला खां जू गोरखपुर, भदोही कालीन बाजार, सरस्वती सिटी इलाहाबाद, गोमती रिवरफ्रंट, कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, मिर्जापुर रोप-वे, केसी सौंदर्यीकरण जैसे 21 योजनाओं का जिक्र किया.

मृत्युंजय कुमार ने कहा- फिर झूठ का पुलिंदा लेकर आ गए

अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने लिखा कि अखिलेश यादव जी आप फिर झूठ का पुलिंदा लेकर पहुंच गए. जनता आपके झूठ को समझ चुकी है. यह सब छोड़िए अन्यथा जनता आपको फर्जी क्रेडिट मास्टर कहने लगेगी. सकारात्मक बनिए और प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास की कामना करिए. मृत्युंजय कुमार ने अखिलेश यादव को टैग किए गए ट्वीट में एक वीडियो का लिंक भी साझा किया है. यह वीडियो योगी सरकार के ढाई साल की उपलब्धियों पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details