उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आज : सीएम योगी ने कहा, 'दीमक की तरह नशा जवानी को खा जाता है, युवा नशे से रहें दूर' - सीएम योगी

अतंरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सीएम योगी ने नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 12:02 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर हजारों युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशा मुक्त अभियान का संकल्प दिलाया.


अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है. इस अवसर पर देश के सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को मैं दिल से बधाई देता हूं. नशा मुक्त प्रदेश के इस संकल्प के साथ जुड़ने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. हम सब जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में सात दिसंबर 1999 को 12 अगस्त की तिथि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित की गई. संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से इस तिथि को मान्यता मिलने के बाद दुनिया भर के अंदर प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ इस आयोजन को साथ मिलकर युवा इस अभियान का हिस्सा बनते हैं. 2023 की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम के अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त करना और नशा मुक्त करके सशक्त बनाना है. यानी नशा मुक्त प्रदेश, सशक्त प्रदेश अभियान के साथ युवाओं को जोड़ना होगा. इसी संकल्प के साथ आज हम यहां पर शपथ ग्रहण भी किए हैं.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आज

उन्होंने कहा कि 'आप सब जानते हैं कि यूनिसेफ प्रदेश के अंदर अनेक कार्यक्रमों के साथ जुड़ा हुआ है. तमाम ऐसी बीमारी जो हमारे युवाओं को, बच्चों को निगलती थीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे उनका पुत्र दोस्तों के जाल में फंसकर नशे का शिकार हो गया और उससे उबर नहीं पाया और उसका जीवन समाप्त हो गया. जवानी में व्यक्ति को अपने बारे में सोचना चाहिए. नशा दीमक की तरह है. जैसे दीमक अंदर-अंदर किसी वस्तु को खोखला बना देता है वैसे नशा भी व्यक्ति को अंदर-अंदर खोखला बना देता है. उसके बाद वह युवक किसी लायक नहीं बचता है. वह परिश्रम नहीं कर सकता, उसके चिंतन की जो क्षमता है वह समाप्त हो जाती है. वह अपने आप कहीं परिश्रम नहीं कर सकते हैं. इस अभियान में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ युवाओं को जोड़ना चाहिए. जो युवा नहीं जुड़ सकता है वह अंततः एक समय बेकार हो जाता है. यह नशा नाश का कारण है. यह नशा वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है. इससे जितना दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें उतना ही अच्छा है.

उन्होंने कहा कि 'बहुत सारे लोग खैनी खाते हैं, मसाला खाते हैं जो उसके आदत का हिस्सा हो जाता है, उसके दांत खराब हो जाते हैं. पूरे दांत काले पड़ जाते हैं. जो दांत चमकने चाहिए वे काले हो जाते हैं. खराब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक मान्यता है कि भारत के अंदर 65 करोड़ युवा है. 15 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की आयु के जितने भी युवा हैं वह देश के लिए संपत्ति हैं. उत्तर प्रदेश के अंदर नौ करोड़ युवा हैं. उनके सपनों का प्रदेश उत्तर प्रदेश बनाना है. इन्हें नशा मुक्ति के पवित्र अभियान के साथ जोड़ना ही होगा.'

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे जारी, वाद मित्र ने पीएम को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : ललितपुर और मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details