उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समान शिक्षा मिलेगी तभी आएगा समानता भाव: सीएम योगी आदित्यनाथ - cm yogi comments about equality in country

लखनऊ में सीएम योगी ने दो दिवसीय स्कूल समिति कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक लोगों को समान शिक्षा नहीं मिलेगी. तब तक देश को समानता भाव वाले नागरिक नहीं मिलेंगे.

etv bharat
सीएम योगी ने किया स्कूल समिति कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Dec 11, 2019, 10:06 PM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार से दो दिवसीय स्कूल समिति कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक देश में लोगों को समान शिक्षा सुलभ नहीं हो सकी है. जब तक समान शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक देश को समानता भाव वाले नागरिक पाना भी मुश्किल है.

सीएम योगी ने किया स्कूल समिति कार्यक्रम का शुभारंभ.
सीएम योगी ने कहा कि जब तक देश के नागरिकों को एक जैसी शिक्षा नहीं दी जाएगी. तब तक देश में समानता का भाव नागरिकों के बीच उत्पन्न नहीं होगा. स्कूली शिक्षा में इस कदर असमानता है कि एक ही राज्य में अलग-अलग पाठ्यक्रम के स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. अलग-अलग शिक्षा बोर्ड और अलग भाषा, पाठ्यक्रम होने की वजह से बच्चों के बीच असमानता का भाव उत्पन्न होता है और यह नागरिक होने के बाद भी बना रहता है.

सीएम योगी ने कहा कि समान शिक्षा व्यवस्था के जरिए ही देश में समानता का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इसके लिए हर प्रदेश को इस दिशा की ओर सार्थक कदम उठाने की पहल करनी होगी. जिससे कि देश में समान शिक्षा के जरिए लोगों में समानता का भाव आ सके.

यह भी पढ़ें: गोधरा दंगा : गुजरात विधान सभा में रखी गई नानावती आयोग की रिपोर्ट, मोदी को क्लीन चिट

इस मौके पर सीएम योगी के साथ, डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह साय और झारखंड के प्रमुख सचिव शिक्षा एपी सिंह के अलावा विभिन्न राज्यों के शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details