लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कुछ बच्चियों को अन्नप्रासन कराया. इस दौरान सीएम ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई में उन्हें उपहार भी दिए.
पोषण माह के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 199 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास और 501 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया. साथ ही पोषण मैन्युअल सक्षम का विमोचन भी किया. आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. सीएम ने सहयोग एप भी लांच किया. इसके साथ ही बाल पिटारा मोबाइल एप भी लांच किया गया, इससे अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चे को गाइड करने में सहायता मिलेगी.
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत पांच वर्ष से पोषण माह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने 2018 में इसकी शुरुआत की थी. वर्तमान और भविष्य को कुपोषण से मुक्त करने का यह बेहद महत्वपूर्ण अभियान है. किशोरी, धात्री महिलाएं, माताएं सुपोषणयुक्त होंगी तो बच्चे भी स्वस्थ सक्षम होंगे. इससे समाज और देश भी सशक्त होगा. जनपद के भ्रमण में हमारा लक्ष्य होता है कि स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र जरुर जाएं. शिक्षित और स्वस्थ्य बच्चे ही मजबूत राष्ट्र का आधार होते हैं.