लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ कर दिया है. उन्होंने एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर पहुंचकर इसकी लांचिंग की है. मिशन निरामया नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए एक अभियान है. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, कैरियर काउंसिलिंग और आकांक्षी कैरियर बनाना इस मिशन का उद्देश्य है.
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ कर दिया है. इस मौके पर सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस मिशन के लिए बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि किसी भी सभ्य समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और स्वस्थ जैसै महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आगे बढ़ना आवश्यक होता है. इसके बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
सीएम ने कहा कि उस समय के गुरुकुल शिक्षा के लिए जाने जाते थे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दुनिया के सबसे प्राचीन पद्धति में हमारी पद्धति उत्तम है. लेकिन समय के साथ हम पिछड़ते गए. हम लकीर के फकीर हो गए. एक नई शुरुआत पीएम की प्रेरणा से हमने शुरू की थी. मिशन निरामया उसी की एक कड़ी है. इसे आम जन के भरोसे का प्रतीक बनाना है. यह क्षेत्र उपेक्षित था. कोई डॉक्टर बेहद कम समय मरीज को देता है. लेकिन मरीज पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ज्यादा समय व्यतीत करता है.