उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने 'एम पासपोर्ट पुलिस ऐप' का किया उद्घाटन, अब आसानी से बनेंगे पासपोर्ट - एम पासपोर्ट पुलिस ऐप

सीएम योगी ने अपने आवास पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में 'एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप' का उद्घाटन किया. इस ऐप की मदद से पासपोर्ट बनने में अधिकतम 10 दिन का समय लगेगा.

'एम पासपोर्ट पुलिस ऐप' का किया उद्घाटन

By

Published : Sep 28, 2019, 8:46 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप का उद्घाटन किया. इस ऐप के माध्यम से यूपी में अब महज 10 दिनों में पासपोर्ट बन जाएगा.

'एम पासपोर्ट पुलिस ऐप' का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें:-लेहड़ा और तरकुलहा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का CM योगी करेंगे शिलान्यास

क्या होगा इस ऐप से लोगों को फायदा

  • पुलिस सत्यापन में 15 से 20 दिन लगते हैं.
  • तेलंगाना समेत दक्षिण के अन्य राज्यों की पुलिस महज दो से तीन दिन में ही सत्यापन कर रही है.
  • इस ऐप के माध्यम से प्रदेश में सत्यापन करने में आसानी होगी.
  • अधिकारियों ने दावा किया है कि पासपोर्ट बनने में अधिकतम 10 दिन का समय लगेगा.
  • इसके अलावा एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप के इस्तेमाल से वसूली पर भी लगाम लगेगी.

पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर होने वाले खेल को पुलिस रोके और जनता के लिए कार्य को आसान करे. सिर्फ पासपोर्ट के लिए ही नहीं बल्कि और कार्यों के लिए भी ऐसी पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए. ताकि 48 घंटे के अंदर उनका वेरिफिकेशन किया जा सके. इससे व्यवस्था में उसका विश्वास जागेगा.
- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details