उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 और 'सवेरा' कार्यक्रम का किया शुभारंभ - एकीकृत आपात सेवा 112

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल 'सवेरा' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सवेरा कार्यक्रम की मदद से अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सुरक्षा के साथ-साथ एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 26, 2019, 1:08 PM IST

लखनऊ: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एकीकृत आपात सेवा 112 और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल 'सवेरा' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतर काम करते हुए अपनी कर्मठता के उदाहरण दिए हैं. आज प्रदेश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है. पुलिस की सक्रियता की देन है कि त्योहारों के मौके पर सुरक्षा उपलब्ध कराने में कामयाब रहे हैं.

सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 का किया शुभारंभ.

सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 का किया शुभारंभ
सीएम योगी ने कहा कि पुलिस ने अपनी क्षमता दिखाते हुए कुंभ जैसे बड़े आयोजन को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया. पुलिस लगातार आमजन को बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रही है. एकीकृत आपातकालीन नंबर 112 का शुभारंभ किया जा रहा है. सवेरा कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों को सुरक्षा और बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री चेतन चौहान, लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी तकनीकी सेवा असीम अरुण, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह भी मौजूद रहे.

सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 का किया शुभारंभ.


सवेरा कार्यक्रम से बुजुर्गों को दी जाएगी सुरक्षा
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आपातकाल की स्थिति के लिए 112 डायल नंबर शुरू किया जा रहा है. सवेरा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. सवेरा कार्यक्रम की मदद से अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सुरक्षा के साथ-साथ एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी ने पशुधन विभाग के सचिव के खिलाफ दिए विजिलेंस जांच के निर्देश

डायल 112 पर पुलिस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध
एडीजी तकनीकी सेवा असीम अरुण ने बताया कि पूरे देश में आपातकाल के लिए एक ही नंबर है. इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश में डायल 112 को शुरू किया जा रहा है, लेकिन डायल 100 को बंद नहीं किया जाएगा. जब तक लोग पूरी तरह से जागरूक नहीं हो जाएंगे तब तक डायल 100 संचालित रहेगा. डायल 112 पर जहां पुलिस सेवा मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस, अग्निशमन सहित जीवन रक्षा सेवाएं भी डायल 112 पर उपलब्ध रहेंगे. सवेरा कार्यक्रम के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details