उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने लखनऊ में संचारी रोग नियंत्रण और विशेष जेई टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक, विशेष जेई टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कार्यक्रम में लगाए गए सभी स्टॉलों का भ्रमण भी किया.

etv bharat
सीएम योगी ने किया विशेष जेई टीकाकरण अभियान का शुभारंभ.

By

Published : Mar 1, 2020, 8:38 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने आज राजधानी लखनऊ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' और विशेष जेई टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के कई मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

CM योगी ने किया विशेष जेई टीकाकरण अभियान का शुभारंभ.

इस मौके पर सीएम योगी ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों, 'दस्तक' अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संचारी रोग, पशुपालन विभाग, जल जीवन मिशन, हरित महिला स्वयं सहायता, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मातृत्व योजना और गोद भराई योजना के स्टालों का भ्रमण किया. वहीं स्टॉल भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने विकलांग बच्चों को ट्राई साइकिल और स्टिक भी बांटी.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़ें:आज से बदल गए यह नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

इस दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' और जेई टीकाकरण अभियान से संचारी रोग से होने वाले मृत्यु दर में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है. इन अभियानों में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर विकास विभाग सभी ने मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि, हम आशा करते हैं यदि इसी तरह सभी विभाग मिलकर काम करते रहे तो आने वाले दिनों में संचारी रोग से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा शून्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details