लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) सोमवार को कालिदास मार्ग स्थित आवास पर 'MyGov मेरी सरकार' (up.mygov.in) पोर्टल लॉंच कर दिया है. इस कार्यक्रम में भारत सरकार (Indian government) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहें.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि mygov.in के 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक के माध्यम से लोकतंत्र की जिन भावनाओं को साकार रूप प्रदान करने के लिए जिस कार्य का शुभारंभ किया था, आज उसने सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है.
उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए My Government India से जुड़ी हुई पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने भारत सरकार की योजनाओं को बनाने से लेकर उनको लागू करने तक में इस पोर्टल का बेहतरीन उपयोग किया है. कोरोना कालखंड में हम लोगों ने तकनीक के उपयोग को महसूस किया कि कैसे एक साथ करोड़ों लोगों तक पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं.
सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि हर वर्ष यूपी सरकार इसके माध्यम से 1,200 करोड़ की बचत भी कर रही है. तकनीक के माध्यम से योजनओं को विश्वसनीय बनाया जा सकता है, भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है. 80 हजार से अधिक फेयर प्राइस शॉप में ई-पॉश मशीन लगाकर उसे यूपी सरकार के पोर्टल से जोड़ा. आज 15 करोड़ से अधिक लोगों को पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का लाभ दे रहे हैं.