लखनऊ: सीएम योगी ने आज यानी 27 फरवरी को संत रविदास जयंती पर प्रदेश तथा देश के लोगों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में उन्हें पुष्पांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन. 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं.